विद्यामंदिर क्लासेस ने लखनऊ में खोला नया कॉर्पोरेट सेंटर

जेईई और नीट की तैयारी को मिलेगा नया आयाम, VIQ+ छात्रवृत्ति परीक्षा की घोषणा

लखनऊ। भारतीय शिक्षा जगत की अग्रणी संस्था विद्यामंदिर क्लासेस (VMC) ने राजधानी लखनऊ में अपने नए कॉर्पोरेट सेंटर का शुभारंभ किया है। संस्था वर्ष 1986 से देशभर के लाखों विद्यार्थियों को जेईई और नीट जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर रही है और अब तक 18,000 से अधिक छात्रों को आईआईटी सहित प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिला चुकी है।

नए केंद्र के उद्घाटन अवसर पर विद्यामंदिर क्लासेस के सह-संस्थापक श्री मनमोहन गुप्ता और श्री संदीप मेहता, सेंटर बिजनेस हेड श्री आयुष सक्सेना, वरिष्ठ प्रबंधक श्री शशि कुमार, तथा वीएमसी कॉर्पोरेट टीम लखनऊ उपस्थित रही।

कार्यक्रम के दौरान श्री मनमोहन गुप्ता ने “वीआईक्यू+ (VIQ+)” — एक प्रवेश एवं छात्रवृत्ति परीक्षा — की घोषणा की। यह परीक्षा 16 और 23 नवम्बर 2025 को आयोजित होगी। इच्छुक छात्र www.vidyamandir.com वेबसाइट पर ऑनलाइन या अपने निकटतम वीएमसी केंद्र पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

सेंटर बिजनेस हेड आयुष सक्सेना ने बताया कि “डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, सेना, सरकारी कर्मचारियों और किसानों के बच्चों के लिए विशेष अतिरिक्त छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है।” उन्होंने कहा कि वीएमसी का उद्देश्य मेधावी छात्रों को हर संभव शैक्षणिक सहायता उपलब्ध कराना है।

वरिष्ठ प्रबंधक शशि कुमार ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी भी छात्र की आर्थिक स्थिति उसकी शिक्षा में बाधा न बने। ऐसे विद्यार्थियों को वीएमसी पूर्ण सहयोग और अवसर प्रदान करेगा।”

सह-संस्थापक संदीप मेहता ने कहा कि “विद्यार्थियों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन, उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री और तनावमुक्त शिक्षण वातावरण देना ही विद्यामंदिर क्लासेस का संकल्प है। लखनऊ में नया केंद्र इस दिशा में एक सशक्त कदम है, जो उत्तर प्रदेश के छात्रों को उत्कृष्ट करियर मार्ग प्रदान करेगा।”