
प्रयागराज जिले के मऊआइमा क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहाँ दो साल की मासूम बच्ची पीहू को एक पिकअप वाहन ने कुचल दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पूरी घटना सुल्तानपुर खास गांव के पास स्थित साहू धर्मकांटा की है और इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर खास गांव निवासी अनिल कुमार पटेल अपने परिवार के साथ धर्मकांटे के पास रहते हैं। शनिवार शाम उनकी मां सुमारी देवी का निधन हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार रविवार सुबह होना था।
इस कारण परिवार के सभी सदस्य शहर गए हुए थे, जबकि घर पर केवल अनिल की पत्नी शीला और उनके दो बच्चे — दो साल की बेटी पीहू और दस महीने का बेटा प्रिंस मौजूद थे।
रविवार सुबह शीला अपनी बेटी को थोड़ी देर के लिए घर के बाहर खेलने ले गई।
इसी दौरान धर्मकांटा परिसर में खड़ी एक पिकअप वैन का चालक गाड़ी बैक करने लगा।
बैक करते समय चालक ने पीछे खेल रही पीहू को नहीं देखा और गाड़ी का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया।
बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद बच्ची की मां चीखती हुई दौड़ी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर तुरंत फरार हो गया।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
मऊआइमा थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर धर्मकांटा मालिक, पिकअप चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।