
बरबटापुर से गौराडांडा तक जाने वाला कच्चा मार्ग, जो लंबे समय से जर्जर हालत में है, अब लोक निर्माण विभाग (PWD) के नवीनकरण प्रस्ताव पर शासन स्तर से स्वीकृति का इंतजार कर रहा है।
यह प्रस्ताव गौराडांडा के भाजपा बूथ अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी की मांग पर सांसद और विधायक की सिफारिश के बाद विभाग द्वारा तैयार कर भेजा गया था।
सूत्रों के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग के लिए 22 सौ मीटर लंबाई और लगभग एक करोड़ रुपये की लागत का स्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा है।
मार्ग के निर्माण से बरबटापुर–गौराडांडा वाया टड़ियावां क्षेत्र के कई दर्जन गांवों को ब्लॉक मुख्यालय और कस्बे तक आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता वीरपाल ने बताया कि “भाजपा बूथ अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी की मांग पर सांसद जयप्रकाश रावत और विधायक श्याम प्रकाश ने शासन को पत्र भेजकर इस मार्ग को नवीनीकरण योजना में शामिल करने का प्रस्ताव दिया था। विभाग ने मार्च माह में सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शासन से मंजूरी और बजट की मांग की थी, जो अभी स्वीकृति की प्रतीक्षा में है।”
अवर अभियंता ने यह भी बताया कि अब जियो पोर्टल प्रणाली सक्रिय हो जाने से स्वीकृति प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है।
वहीं भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि,
“इस प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाने के लिए शासन स्तर पर पैरवी की जा रही है। मार्ग बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में बहुत सुविधा होगी और विकास को नई दिशा मिलेगी।”
स्थानीय नागरिकों ने भी मार्ग के शीघ्र निर्माण की उम्मीद जताई है, ताकि बरसात और धूल भरी सड़कों की समस्या से राहत मिल सके।