श्री गुरुनानक जयंती पर मैलानी में निकली भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा

मैलानी (खीरी)। प्रथम सिख गुरु श्री गुरुनानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर 7 नवंबर की शाम 4 बजे से श्री गुरुद्वारा साहिब, मैलानी से भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पर सम्पन्न हुई।

पूरे नगर में भक्ति और उत्साह का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने गुरुवाणी कीर्तन का गायन किया और सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

नगर पंचायत मैलानी से समाजसेवी भवानी शंकर माहेश्वरी ने शोभायात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं पर फूल वर्षा की और जलपान की व्यवस्था कराई। वहीं, बाईपास तिराहे पर गैस एजेंसी संचालक अशोक अरोड़ा ने भी श्रद्धालुओं को जलपान कराया। पूरे नगर में हर्षोल्लास और सौहार्द का माहौल बना रहा।

अगले दिन 8 नवंबर (शनिवार) को श्री अखंड साहिब जी के दो दिवसीय अखंड पाठ का समापन हुआ, जिसमें नगर व आस-पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में संगत शामिल हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) प्रतीक्षा त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रमेश तिवारी और नायब तहसीलदार समेत नगर की सम्मानित जनता और गुरु संगत उपस्थित रही। सभी ने गुरुवाणी कीर्तन और अरदास सुनकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।

समापन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने गुरु का पवित्र लंगर ग्रहण किया और श्री गुरुनानक देव जी के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

गुरुद्वारा समिति एवं संगत की ओर से आए सभी अतिथियों का साल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
गुरुद्वारा समिति अध्यक्ष कमलजीत सिंह ने सभी आगंतुकों, संगत और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के लंगर आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी, भवानी शंकर माहेश्वरी और जिला उपाध्यक्ष गुरमीत कौर का विशेष योगदान रहा।
समापन पर पूरी संगत ने “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयघोष के साथ गुरु शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया।