विधायक ने फीता काटकर किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन, बहराइच ने भेड़ौरा को हराकर जीता पहला मैच

सिंगाही (खीरी)। श्रीरामलीला मेले के साथ शुरू हुए महारानी सूरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिवकुमार शाह पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ, जिससे मैदान में उत्साह का माहौल बन गया।

मुख्य अतिथि विधायक शशांक वर्मा का स्वागत टूर्नामेंट के महामंत्री शिखर तिवारी ने वेलकम बैच पहनाकर किया। तत्पश्चात उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल में किक मारकर टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया।

उद्घाटन मैच में डीएफए बहराइच और भेड़ौरा की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। पहले हाफ के 32वें मिनट में सुनील ने शानदार गोल कर बहराइच को बढ़त दिलाई, इसके बाद रवि ने दूसरा गोल ठोककर जीत पक्की कर दी।

भेड़ौरा की टीम ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन गोल करने में असफल रही। अंततः डीएफए बहराइच ने 2-0 से उद्घाटन मैच अपने नाम किया।

कार्यक्रम स्थल राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज का खेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेल के रोमांचक पलों का आनंद लिया।