आगरा। ताजनगरी में शुरू हुए SIR (Special Intensive Revision) को लेकर समाजवादी पार्टी के उत्तरी विधानसभा प्रत्याशी नितिन कोहली के नेतृत्व में रविवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी, सह प्रभारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में SIR प्रक्रिया को लेकर सपा नेताओं ने विरोध जताया और इसे भाजपा सरकार को लाभ पहुंचाने की साजिश बताया।

नितिन कोहली बोले — “SIR के नाम पर वोट काटने की चाल”
बैठक में सपा प्रत्याशी नितिन कोहली ने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही SIR प्रक्रिया का विरोध करती रही है।
“SIR के माध्यम से चुनाव आयोग मतदाताओं के नाम काटने का काम कर रहा है, जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा,” — नितिन कोहली, सपा प्रत्याशी
उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता ने नकार दिया है और अब समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में बहुमत से सरकार बनाएगी। जनता भाजपा सरकार के झूठे वादों और नीतियों से पूरी तरह परेशान हो चुकी है।
बैठक में मौजूद रहे प्रमुख नेता
बैठक में पूर्व मेयर प्रत्याशी राहुल चतुर्वेदी,
महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीणा पालीवाल,
पूर्व पार्षद व जोन प्रभारी राजपाल यादव,
जोन प्रभारी हाजी इलाही बक्स,
राजीव पोदार, पुष्पेंद्र शर्मा, सुरेश चंद सोनी, आदित्य गौतम, सोमेश गुप्ता, मुवीन खान, उमेश सिंह, सुनील यादव, शाक्य, सौरभ पाठक, करणवीर सिंह, रवि यादव, अंगेस वर्मा, भीमसेन, आकाश, कपिल कुमार, डॉ. विनोद कुमार दक्ष, अर्जुन पंडित, चंद्रकांत यादव, आकाश गौतम, मोनू भारती, मनीष जाटव, रवि यादव, इमरान खान, अरविंद कुशवाह, रजनीश कुमार, कपिल आदि मौजूद रहे।