भाजपा का मतदाता गहन परीक्षण अभियान — ग्राम लालपुर में चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने ग्रामीणों को दी जानकारी

खेरागढ़। भारतीय जनता पार्टी के मतदाता गहन परीक्षण अभियान के तहत रविवार को ग्राम लालपुर में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत खेरागढ़ के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू रहे। उन्होंने ग्रामीणों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने और मृत मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।


“हर पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार मिलना चाहिए” — सुधीर गर्ग गुड्डू

चेयरमैन ने कहा कि मतदाता सूची का सटीक और अद्यतन होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के पहचान पत्र और मतदाता सूची की जांच करें, और जिनका नाम नहीं है, उनका नाम तत्काल जुड़वाएं।

“भाजपा का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रहे। लोकतंत्र का महापर्व तभी सफल होगा जब हर नागरिक इसमें भागीदारी करेगा।”
— सुधीर गर्ग गुड्डू, चेयरमैन नगर पंचायत खेरागढ़


ग्रामीणों में दिखा उत्साह

अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उन्हें बूथ स्तर पर फॉर्म भरने और आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की प्रक्रिया बताई गई।
कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष डंबर सिंह, धर्मेंद्र, सेक्टर संयोजक सुमित राजपूत, बूथ अध्यक्ष विजेंद्र, बूथ अध्यक्ष दीपू सहित भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।