
लखनऊ। दिल्ली में हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रमुख स्थानों, धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी रखने को कहा है।
सीएम योगी ने संवेदनशील जिलों व स्थानों में पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया और अफवाहों की सक्रिय मॉनिटरिंग पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री ने पुलिस को ड्रोन और अन्य तकनीकी पर्यवेक्षण गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण व निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।