दिल्ली विस्फोट के बाद यूपी में हाई अलर्ट, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

लखनऊ। दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से घटना की जानकारी लेकर पूरे प्रदेश की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी जनपदीय पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

निर्देशों के अनुसार—

वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में रहकर संवेदनशील, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों का निरीक्षण व पेट्रोलिंग करें।

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर थ्रेट असेसमेंट के आधार पर सुरक्षा स्तर बढ़ाया जाए।

मेट्रो, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, मॉल और सिनेमा हॉल में सघन चेकिंग हो लेकिन जनता को असुविधा न हो।

एटीएस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को तत्पर मोड में रखा जाए।

सीसीटीवी फुटेज की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग और स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय किया जाए।

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच हो।

यूपी 112 पीआरवी संवेदनशील स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग करें।

सोशल मीडिया की सक्रिय निगरानी हो और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।