
बहराइच। दिल्ली के लाल किले के पास कार धमाके की घटना के बाद रुपईडीहा पुलिस और एसएसबी 42वीं वाहिनी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना में आठ कारों में धमाका हुआ, जिसमें लगभग 10 लोगों की मौत और करीब 25 लोग घायल हुए हैं।
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी रुपईडीहा बीओपी के इंचार्ज इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज, नानपारा क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह, प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा रमेश सिंह रावत, एसआई राहुल सरोज सहित पुलिस कर्मी तैनात रहे।
इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज ने बताया कि दिल्ली की घटना के मद्देनज़र एसएसबी व रुपईडीहा पुलिस लगातार गश्त और सघन चेकिंग अभियान चला रही है, ताकि सीमा क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।