दिल्ली धमाके के बाद गोरखपुर पुलिस हाई अलर्ट पर, रेलवे और बस स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान

गोरखपुर। दिल्ली में हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में गोरखपुर पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी — कमिश्नर, डीएम, एडीजी, डीआईजी — बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वॉड टीम के साथ शहर के संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर रहे हैं।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरफोर्स क्षेत्र, मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत दें, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।