चित्रकला प्रतियोगिता में मुस्कान रहीं अव्वल

हरदोई। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नरसिंह सांस्कृतिक क्लब की ओर से विद्यार्थियों के स्वतंत्र चिंतन और सृजनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. निखिलेश शरण ने कहा कि कलात्मक क्षमता व्यक्ति की मानसिक अवस्था की अभिव्यक्ति है। क्लब की संयोजिका नमिता त्रिपाठी ने विज्ञान, वाणिज्य और शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता की शुरुआत कराई।

निर्धारित समय में विद्यार्थियों ने सामाजिक मुद्दों और समकालीन विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मुस्कान वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, निकिता यादव द्वितीय और विनीत अवस्थी तृतीय स्थान पर रहे, जबकि स्वीटी जोशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक के रूप में डॉ. मंजू यादव और डॉ. दिलप्रीत कौर मौजूद रहीं।