अस्थाई गौ आश्रय स्थल के निरीक्षण में लापरवाही उजागर, सीडीओ ने दिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने सोमवार को ब्लॉक सुरसा क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई गंभीर कमियां पाई गईं। गौशाला में तीन टीन शेड, दो सोलर लाइट, समर व सोलर वाटर टंकी और कुल 180 गौवंश तो मिले, लेकिन हरा चारा और दाना पूरी तरह अनुपस्थित पाया गया।

सीडीओ ने पाया कि भूसा घर में मात्र 5 से 7 कुंतल भूसा था, जो खराब अवस्था में था। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए उसे तुरंत हटवाने के निर्देश दिए। चार सीसीटीवी कैमरों में से दो खराब थे और शेष दो भी सही तरीके से नहीं लगे थे। गौशाला में पशु कमजोर और दो बीमार मिले।

उन्होंने यह भी पाया कि तीन केयरटेकर तैनात होने के बावजूद कोई भी रात्रि में नहीं रुकता था। गौशाला के अंदर कुत्ते घूमते मिले, जिस पर सीडीओ ने ग्राम प्रधान को चारों ओर कंटीले तार लगाने के निर्देश दिए।

सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव गरिमा कुशवाहा और ग्राम प्रधान को लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। यह नोटिस पंचायती राज अधिनियम की धारा 95(छ) के अंतर्गत जारी किया जाएगा।

गौशाला निरीक्षण के बाद सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिवालय सिकंदरपुर का भी निरीक्षण किया, जहाँ सचिवालय अव्यवस्थित मिला और परिसर में गंदगी पाई गई। पंचायत सहायक प्रीति देवी अनुपस्थित रहीं। सचिवालय के रख-रखाव में लापरवाही पर भी सचिव गरिमा कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश जारी किए गए।