
लखीमपुर खीरी (मोहम्मदी)। नगर पालिका परिषद के सौर ऊर्जा प्लांट में हुई लाखों रुपये की चोरी अब चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। घटना मोहल्ला शंकरपुर छावनी (वार्ड नंबर 1) की है, जहां 2019 में लाखों की लागत से सौर ऊर्जा प्लांट लगाया गया था। इसका उद्देश्य रात के समय क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था करना था।
जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2025 के मध्य में अज्ञात चोरों ने प्लांट का ताला तोड़कर करीब 60 बड़ी बैटरियां और 2 सोलर प्लेटें चोरी कर लीं। चोरी की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
29 अक्टूबर को नगर पालिका अधिकारी ने कोतवाली मोहम्मदी में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 3 बैटरियां व एक ई-रिक्शा बरामद की।
हालांकि, स्थानीय लोगों के अनुसार सिर्फ तीन बैटरियों की बरामदगी संदेहास्पद लग रही है, क्योंकि चोरी की कुल संख्या 60 थी। मोहल्ले के निवासियों — राजू, मनसुख, रामावतार, विश्वनाथ और जगन्नाथ — ने सवाल उठाया कि बाकी 57 बैटरियां कहां गईं?
सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा गरम है। लोगों का कहना है कि प्लांट का ऑपरेटर हटाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था लचर हो गई थी। कुछ लोगों ने नगर पालिका कर्मचारियों की भूमिका पर भी शक जताया है।
इस बीच, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है और न ही घटनास्थल का निरीक्षण किया है, जिससे जनता में असंतोष बढ़ गया है।
यह मामला न केवल चोरी बल्कि सरकारी संपत्ति की सुरक्षा, जवाबदेही और पुलिस जांच की पारदर्शिता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।