
आगरा।ग्लैमर लाइव फिल्म्स द्वारा आयोजित 7th ताज ग्लोबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर विमोचन एवं प्रेस वार्ता संपन्न हुई। इस वर्ष के फेस्टिवल में 20 देशों से फिल्में प्राप्त हुई हैं, जिनमें से चयनित 12 देशों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
तीन दिवसीय इस भव्य फेस्टिवल में फीचर फिल्में, शॉर्ट फिल्में, डॉक्यूमेंट्री, म्यूजिक वीडियो, एनिमेशन फिल्में और एआई तकनीक पर आधारित फिल्म भी दिखाई जाएगी। फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने बताया कि इस वर्ष समाज को सकारात्मक संदेश देने वाली फिल्मों को प्राथमिकता दी गई है।
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के आई.टी.एच.एम. विभाग के साथ एमओयू के तहत 6 दिवसीय वर्कशॉप संपन्न हुई, जिसमें छात्रों ने खुद एक फिल्म बनाई है। यह फिल्म फेस्टिवल में विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को फिल्म निर्माण की बारीकियां सिखाना और उन्हें रोजगारपरक बनाना है।
मैक एनीमेशन के प्रशांत सागर ने कहा कि “एआई और उन्नत तकनीकें फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा परिवर्तन लाने जा रही हैं।” वहीं प्रो. यू.एन. शुक्ला (निदेशक, आई.टी.एच.एम.) ने कहा कि “फेस्टिवल से विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण और मैनेजमेंट दोनों क्षेत्रों में नए अवसर मिलेंगे।”
पोस्टर विमोचन के अवसर पर कुलदीप पाठक, सतीश अरोड़ा, राजेश गोयल, संजीव चौबे, सत्यव्रत मुदगल, सुभी गोयल, डॉ. डी.वी. शर्मा, कविता रायजादा, अंशिका सक्सेना, श्रुति सिन्हा, अवशेष उपाध्याय, एड. संजय कुमार, कमल लोखंडवाला सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं।
फिल्म फेस्टिवल में प्रवेश और जलपान पूरी तरह निशुल्क रहेगा। आयोजकों ने आगरा सहित देशभर के फिल्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि वे शामिल होकर कलाकारों और फिल्मकारों का उत्साह बढ़ाएं।