बजरंग डेयरी पर छापा — 5300 लीटर मिलावटी दूध नष्ट, टनों मिलावटी सामग्री जब्त

खेरागढ़ (आगरा)।खाद्य सुरक्षा विभाग ने रविवार देर रात खेरागढ़ क्षेत्र के डूंगरवाला स्थित बजरंग डेयरी पर बड़ी कार्रवाई की। मिलावटी दूध के कारोबार पर हुई इस छापेमारी में विभाग ने करीब साढ़े आठ घंटे की जांच के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी दूध और रासायनिक पदार्थों का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई रात करीब 11:30 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक चली।

कार्रवाई का नेतृत्व असिस्टेंट कमिश्नर (खाद्य) महेंद्र चौरसिया ने किया। उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र चौरसिया (खेरागढ़), राकेश यादव (किरावली व सदर) और कृष्ण चंद पटेल (एत्मादपुर) शामिल रहे।

टीम ने मौके से 5300 लीटर मिलावटी दूध नष्ट कराया, साथ ही मिलावट में प्रयुक्त भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई —
70 टिन रिफाइंड/पाम ऑयल, 19 बैग स्किम्ड मिल्क पाउडर, 5 ड्रम (लगभग 1500 किलो) सर्विटॉल, 36 टिन वनस्पति घी, और 5 ड्रम (करीब 900 किलो) अज्ञात तरल पदार्थ।
सभी बरामद सामग्री को विभाग ने सीज कर लिया।

असिस्टेंट कमिश्नर (खाद्य) महेंद्र चौरसिया ने बताया कि “बजरंग डेयरी पर मिलावटी दूध की सूचना पर छापेमारी की गई। मौके पर मिला दूध नष्ट कराया गया और दस नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। डेयरी का संचालन बंद करा दिया गया है तथा लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया चल रही है।”

उन्होंने बताया कि मौके पर मिले संचालनकर्ता पवन शर्मा और लाइसेंस धारक प्रमोद शर्मा के खिलाफ थाना खेरागढ़ में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।