फिरोजाबाद में घर में आतिशबाजी बनाते समय धमाका, एक की मौत

फिरोजाबाद।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के हैवतपुर करखा गांव में रविवार दोपहर एक घर में आतिशबाजी बनाते समय जबरदस्त धमाका हो गया। धमाका इतना भीषण था कि घर की छत उड़ गई और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। चीख-पुकार मचने पर ग्रामीण मौके पर दौड़े।

घटना में करीब 50 वर्षीय जलालुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने का कार्य चल रहा था। अचानक बारूद में विस्फोट होने से यह हादसा हुआ।

धमाके की आवाज़ से पूरा गांव दहल गया। सूचना मिलते ही थाना नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समझ से परे है कि इतनी घनी आबादी वाले क्षेत्र में बिना लाइसेंस के आतिशबाजी बनाने का कार्य किसके संरक्षण में चल रहा था।

पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं और मामले की जांच जारी है।