
प्रयागराज। शहर के घनी आबादी वाले करेली इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश आवास विकास कॉलोनी के सी ब्लॉक में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें मीरा नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जान गंवाने वाली मीरा देवी के पति की पहले ही दुर्घटना में मौत हो चुकी थी। दो बेटियों का पालन-पोषण करने के लिए वह घरों में झाड़ू-बर्तन का काम करती थीं। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे मीरा काम पर जा रही थीं, तभी डॉक्टर जुबैर के ड्राइवर द्वारा चलाई जा रही कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे चल रही दोनों महिलाओं को रौंद दिया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। करेली एसीपी राजकुमार मीना ने बताया कि कार डॉक्टर जुबैर अहमद के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो काल्विन हॉस्पिटल में फिजिशियन हैं। डॉक्टर ने बताया कि कार ऑटोमैटिक थी और ड्राइवर संभवतः इसे सही से समझ नहीं पाया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
गौरतलब है कि प्रयागराज में तेज रफ्तार वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं की यह ताजा कड़ी है। इससे पहले दीपावली के दिन राजरूपपुर में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया था, जिसमें एक फेरीवाले की मौत हो गई थी। रविवार को भी एक पिकअप ने दो साल की मासूम को कुचल दिया था। लगातार हादसों से शहरवासी दहशत में हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।