
रिपोर्ट: देवरिया ब्यूरो
भटनी (देवरिया)। नगर पंचायत के हरिकीर्तन मोहल्ला स्थित मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में मंगलवार को आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही मंदिर परिसर “जय हनुमान” के जयकारों से गूंज उठा। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पुजारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई। हनुमान चालीसा और भक्ति गीतों के स्वर से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
पूजा-अर्चना के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति रस में डूबे नजर आए। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों की देखरेख में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

आयोजन में सभासद सलीम अली, अशोक वर्मा उर्फ टुनटुन, कुंदन सिंह, प्रतिनिधि शिव शंकर मौर्य, अजय तिवारी, राजू वर्मा, रवि वर्मा, विजय वर्मा, जालपा दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिन्द्र वर्मा, विजय बाबा, अनिल गुप्ता, संजय तिवारी, पूर्व सभासद सुनील यादव और राधेश्याम बाबा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भंडारे एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था विजय वर्मा के पुत्र रवि वर्मा के सौजन्य से की गई थी। पूरे दिन मंदिर परिसर में आरती और भजनों की गूंज बनी रही। शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही और हर ओर भक्ति व उल्लास का वातावरण व्याप्त रहा।