रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, पत्नी व बेटा घायल


रिपोर्ट: राजेश सरकार, प्रयागराज

प्रयागराज। यमुनानगर जोन के राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शंकरगढ़ के कपारी मोड़ के पास बांदा जा रही रोडवेज बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें रीवा (मध्य प्रदेश) निवासी प्रदीप द्विवेदी उर्फ कल्लू (34) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी रंजना और दस वर्षीय बेटा पवित्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, प्रदीप अपनी पत्नी और बेटे के साथ इलाज के लिए प्रयागराज आ रहे थे। दोपहर करीब दो बजे जैसे ही वे कपारी मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रही रोडवेज बस ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार परिवार हवा में उछलकर सड़क किनारे जा गिरा। प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े रहे।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ भेजा, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने प्रदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।