गौशाला परिसर में मृत पड़े गोवंशों के कंकाल, केयरटेकर पर लापरवाही के आरोप


रिपोर्ट: माधौगंज से

माधौगंज। विकासखंड की ग्राम पंचायत टेढिया बरहस स्थित गौशाला में सोमवार की शाम बेहद चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता जब गौशाला पहुंचे और गौमाता को फल व मिष्ठान खिलाने लगे, तो उन्होंने देखा कि गौशाला की स्थिति बेहद दयनीय है।

गौशाला में सूखा भूसा पड़ा था, चोकर और पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। परिसर में मृत पड़े गोवंशों के कंकाल बिखरे पड़े थे, जबकि पीने के लिए बनी सीमेंट की टंकी में कीचड़ और गंदगी भरी हुई थी। यह दृश्य देखकर कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे।

जब उन्होंने केयरटेकर से स्थिति की जानकारी लेनी चाही तो उसने गोलमोल जवाब दिए और अचानक गौशाला के गेट में ताला लगाकर वहां से भाग गया। गोसेवक उसे आवाज देते रहे, लेकिन वह नहीं लौटा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी संजीव कुमार से संपर्क किया, मगर किसी ने संज्ञान नहीं लिया।

आखिरकार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 112 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाकर कार्यकर्ताओं को गौशाला से बाहर निकलवाया।

बाद में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और केयरटेकर व ग्राम प्रधान के खिलाफ लापरवाही और गौ-सेवा में उदासीनता को लेकर तहरीर दी। इस दौरान संदीप कुमार, विशाल शुक्ला, महेंद्र सिंह, अमित गुप्ता, जय सिंह, रिंकू विवेक पांडे, प्रभास, अंकित सिंह और दियाँशु राठौर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।