दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित


रिपोर्ट: भरखनी-सवायजपुर से

भरखनी-सवायजपुर। खम्हारिया स्थित खेल मैदान में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी (भरखनी) डॉ. सुनील कुमार सिंह ने ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का निर्माण होता है। खेल जीवन का अभिन्न अंग है, जो जीवन में संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा लाता है।

प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में शयक सिंह ने प्रथम, आकाश ने द्वितीय और प्रशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंशिका, मुस्कान और रजनी विजेता रहीं। 100 मीटर दौड़ में प्रशांत प्रथम, अमित द्वितीय और विजय तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में अंशिका, आकांक्षा और शिवांशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ में शिवांश, अयांश, विजय ने बाजी मारी, वहीं बालिका वर्ग में कोमल, पायल और रोहाणी विजेता रहीं।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के साथ अश्वनी मिश्रा, संदीप त्रिवेदी, नन्हेलाल, राकेश बाजपेई, संजय त्रिवेदी, राजीव त्रिवेदी, करुणेश अग्निहोत्री, अभिषेक सिंह, अनुज दीक्षित, संदीप मिश्रा, बैजनाथ, राजेश मिश्रा, आनंद मिश्रा, रविन्द्र मिश्रा, मंजू गुप्ता, डॉ. शिवानंद बाजपेई, सोनी अग्निहोत्री, वैभव त्रिपाठी, अनुपमा श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, राजेश शुक्ला, प्रशांत अग्निहोत्री सहित कई शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल संचालन में पीटीआई संजय मिश्रा का सहयोग सराहनीय रहा। समापन अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।