
रिपोर्ट: हरदोई ब्यूरो
हरदोई (रूपापुर)। डीसीएम शुगर मिल रूपापुर के पेराई सत्र 2025–26 का शुभारंभ आज बुधवार को विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया गया। विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने परंपरागत रीति से पूजा कर गन्ना आपूर्ति के प्रतीक स्वरूप पहली बैलगाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की तौल कराई। इस अवसर पर उन्होंने चालकों को उपहार देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनके हितों की रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य में ₹30 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी किसानों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाती है। समय पर गन्ना भुगतान और पारदर्शी खरीद व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है।
विधायक ने मिल प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे किसानों के साथ सहयोगपूर्ण संबंध बनाए रखें और बेहतर उत्पादन व दक्षता सुनिश्चित करें। साथ ही किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान और समय पर भुगतान पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सवायजपुर मयंक कुंडू, यूनिट हेड संजीव सिंह तोमर, जीएम केन अतिउल्लाह सिद्दीकी, गन्ना समिति रूपापुर के चेयरमैन ओमप्रकाश मिश्र, ब्लॉक प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी, यूनिट हेड हरियांवा प्रदीप त्यागी, यूनिट हेड लोनी राजा श्रीवास्तव, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू, गन्ना समिति बदायूं के चेयरमैन वेदप्रकाश राठौर, गन्ना समिति हरदोई के चेयरमैन अनिल सिंह, लल्लन सिंह सहित बड़ी संख्या में मिल अधिकारी, किसान और क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।