हरदोई। टड़ियावां विकास खंड के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज टड़ियावां में खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा के निर्देशन में बाल बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं वंदन के साथ किया।

विकास खंड टड़ियावां की सभी न्याय पंचायतों में विजयी हुए बच्चों और टीमों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ टड़ियावां के अध्यक्ष अनंत राम पांडेय ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है, इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी सक्रिय रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर बच्चे की सफलता में उसके गुरु की मेहनत छिपी होती है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलों को टीम भावना और अनुशासन के साथ खेलना चाहिए, क्योंकि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।
प्रतियोगिता में विभिन्न इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए —
प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर बालिका दौड़ में शुभी (प्रा.वि. सैंती), 100 मीटर बालिका में सिद्धि (प्रा.वि. बहोरवा), 50 मीटर बालक में आयुष (प्रा.वि. सैंती) तथा 100 मीटर बालक में विवेक (प्रा.वि. सैंती) प्रथम रहे।
जूनियर स्तर पर 100 मीटर बालिका दौड़ में गीता (जू.वि. खड़रौआ) और 200 मीटर बालक दौड़ में अजय (जू.वि. बहर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टीम इवेंट्स में जू.वि. टड़ियावां (जूनियर खो-खो बालक), प्रा.वि. सैंती (खो-खो बालिका), सं.वि. उनौती (जूनियर खो-खो बालिका), सं.वि. सिकरोहरी (जूनियर कबड्डी बालिका) और सं.वि. पनिहैया (कबड्डी बालक) ने प्रथम स्थान हासिल किया।
जूडो प्रतियोगिता में उ.प्रा.वि. बहर तथा योग प्रतियोगिता में उ.प्रा.वि. धियर महोलिया के बच्चों ने बाजी मारी।
सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
पूर्व एआरपी अभिषेक मिश्र ने बच्चों को जिला स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर राज किशोर शुक्ला, के.बी. अवस्थी, राजीव कुमार शुक्ला, डॉ. अनुज गुप्ता, कौशल किशोर, मंजेश अवस्थी, श्वेता मिश्रा, बीना वर्मा, वीणा पाणि समेत बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक उपस्थित रहे।