विमलेश चंद्र द्विवेदी ने संभाला बल्दीराय बीडीओ का कार्यभार

सुल्तानपुर। बल्दीराय विकास खंड के नवागत खंड विकास अधिकारी विमलेश चंद्र द्विवेदी ने सोमवार को विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद खंड कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर बीडीओ विमलेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि विकास खंड क्षेत्र में शासन की सभी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू किया जाएगा ताकि लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए टीम भावना के साथ कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि जनसुनवाई को प्रभावी बनाकर जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
पदभार ग्रहण के मौके पर एपीओ मनरेगा नवीन मिश्र, एडीओ आईएसबी शिव कुमार, सचिव रोहित चंद्रा, वेद प्रकाश यादव, सत्येंद्र सिंह, तौफीक अहमद, लवकुश और सुनील कुमार यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।