
जौनपुर। “प्रतिभाशाली छात्रों और होनहारों का हमेशा सम्मान होना चाहिए, इससे उनमें नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा की भावना जागती है।”
यह बातें समाजसेवी एवं सपा नेता पंकज मिश्रा ने मंगलवार को आर.बी.एस. किसान मजदूर इंटर कॉलेज, अकोढ़ा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कही।
कार्यक्रम में विद्यालय की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से पढ़ने वाले विद्यार्थी कभी असफल नहीं होते।
उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “जो माता-पिता अपना पेट काटकर आपको शिक्षा दिला रहे हैं, उन्हें याद रखिए — फिर सफलता खुद आपके कदम चूमेगी। गाँव के सीमित संसाधनों में पढ़ने वाले बच्चे बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं में सफलता पाकर मिसाल पेश कर रहे हैं।”
पंकज मिश्रा ने घोषणा की कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को वे अपनी ओर से साइकिल प्रदान करेंगे।
साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि “यदि पढ़ाई के दौरान अभिभावक पीछे हटें, तो छात्र-छात्राएँ हिम्मत न हारें, मैं आपकी पढ़ाई पूरी करवाने में मदद करूंगा।”
विद्यालय के विकास को लेकर उन्होंने अपने निजी संसाधनों से 25 सेट डेस्क-बेंच बनवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र यादव ने की जबकि संचालन विद्यालय के प्रबंधक सत्यनारायण यादव ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रह्मदेव दूबे, राहुल पाल, सूरज दूबे, सोनू यादव, रविन्द्र सरोज, विपिन यादव, जुबेर, पन्नालाल पाल, अर्चना विन्द, सुशीला विन्द, आनन्द श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।