
इरादतनगर। विकास खंड सैयां में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता बीआरसी तेहरा के खेल मैदान और ऋषि गार्डन मैरिज होम के ग्राउंड पर संपन्न हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र कंसाना, जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाह उपस्थित रहे।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में
50 मीटर दौड़: जतिन (प्रा.वि. तेहरा) प्रथम
100 मीटर दौड़: अंकित (प्रा.वि. तेहरा) द्वितीय
200 मीटर दौड़: मोहित (प्रा.वि. तेहरा) प्रथम
बालिका वर्ग में
50 मीटर दौड़: पल्लवी (प्रा.वि. तेहरा) प्रथम
100 मीटर दौड़: खुशी (प्रा.वि. तेहरा) प्रथम
उच्च प्राथमिक स्तर पर
200 मीटर बालक दौड़: हरदेव (उ.प्रा.वि. कुकावर) प्रथम
200 मीटर बालिका दौड़: शिवा कुमारी (उ.प्रा.वि. तेहरा) प्रथम
कबड्डी और खो-खो सहित अन्य खेलों में भी विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुनेंद्र सिंह राठौर, राकेश त्यागी, राघवेंद्र सिकरवार, अनिल पंकज, राजेंद्र त्यागी, अनिल धाकरे, आशुतोष यादव, नंदकिशोर लवानिया आदि उपस्थित रहे।