
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बांदा–बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के मिश्रपुरवा निवासी अंकित मिश्रा अपने साथी दिनेश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय देवशरण के साथ कोटवा मेला जा रहे थे। दोनों बाइक से बहराइच की दिशा में जा रहे थे कि तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंफर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिनेश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद डंफर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल अंकित को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया।
पुलिस ने अज्ञात डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने सड़क पर बेखौफ दौड़ रहे भारी वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है।