
हरियावां/हरदोई। आवारा सांड के हमले से तीसरी मौत होने के बाद हरियावां क्षेत्र में ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा है। मंगलवार सुबह खेतों से लौट रहे ग्रामीणों पर एक पागल सांड ने तांडव मचा दिया, जिसमें श्याम कुमार अवस्थी उर्फ मझिलू और जतुली गांव के रामदयाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार मिश्रा उर्फ नन्हे (50) ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ दिया।
अशोक मिश्रा की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दस वर्ष पहले पत्नी के निधन के बाद अब पिता की मौत से उनका 18 वर्षीय पुत्र प्रफुल्ल उर्फ विशाल मिश्रा पूरी तरह अनाथ हो गया है। तीन बीघा जमीन ही उनके परिवार का एकमात्र सहारा थी, जिससे किसी तरह जीवन चल रहा था, पर अब वह भी अधूरा रह गया।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कई गौशालाएं संचालित होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में आवारा गोवंश खुलेआम घूम रहे हैं। इनसे आए दिन हादसे हो रहे हैं, पर प्रशासनिक अधिकारी मौन हैं। ग्रामीणों ने कहा कि आवारा जानवरों की समस्या पर बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आवारा पशुओं की रोकथाम और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही ने एक के बाद एक घर उजाड़ दिए हैं और अब क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।