
रिपोर्ट — राजेश सरकार
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी गुलशन यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रतापगढ़ जिले की कुण्डा पुलिस ने बुधवार को प्रयागराज में स्थित उनके चार करोड़ रुपए मूल्य के आलीशान मकान को कुर्क कर दिया।
यह कार्रवाई कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मोतीलाल नेहरू रोड स्थित मकान पर की गई, जो गुलशन यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है। कुण्डा पुलिस टीम बुधवार शाम प्रयागराज पहुंची और पूरे क्षेत्र में मुनादी कराते हुए डुगडुगी बजाई। इसके बाद पुलिस ने मकान के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा करते हुए बोर्ड लगा दिया।

पुलिस के अनुसार, गुलशन यादव ने यह मकान जरायम की कमाई से अर्जित धन से बनवाया था। उनके खिलाफ कुण्डा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने शासन को भेजी गई रिपोर्ट में बताया था कि प्रयागराज स्थित यह संपत्ति अवैध आय से अर्जित की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने 4 करोड़ 10 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया।
गुलशन यादव पर फिलहाल एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस का कहना है कि वह लंबे समय से फरार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, गुलशन यादव प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मऊदारा गांव के निवासी हैं और करीब एक दशक से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने सपा संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं और वर्तमान में वे प्रतापगढ़ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हैं।
गुलशन यादव को अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है। सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। प्रतापगढ़ की राजनीति में गुलशन यादव कभी एक प्रभावशाली चेहरा माने जाते थे, लेकिन लगातार गंभीर मामलों में नाम आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत यह बड़ी कार्रवाई की है।