प्रसव के दौरान महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप


सूरतगंज। ग्रीन हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी तिवारी (25) पत्नी वीरेंद्र तिवारी, निवासी भीखमपुर लखनऊ रोड, को मंगलवार रात प्रसव पीड़ा के चलते ग्रीन हॉस्पिटल, रामनगर में भर्ती कराया गया था। प्रसव के दौरान महिला ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने समय पर इलाज नहीं दिया और जब महिला की स्थिति गंभीर हुई तो जिम्मेदारी से बचने के लिए उसे सीएचसी रामनगर भेज दिया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन बुधवार सुबह करीब 11 बजे लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया।

मृतका के पति वीरेंद्र उर्फ बबलू तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल संचालक अंकित वर्मा और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि मृतका का मायका रजनापुर गांव (थाना रामनगर) में है। दो वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल नवजात बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है।