एआरएम के आदेशों की उड़ाई धज्जियां, रोक के बावजूद जारी रहा बस स्टैंड निर्माण

किरावली। अछनेरा कस्बे में बन रहे बस स्टैंड निर्माण कार्य में अनियमितताएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। मंगलवार को एआरएम हेमंत तिवारी ने औचक निरीक्षण के दौरान निर्माण में पुरानी ईंटों का प्रयोग पाया था। इस पर उन्होंने तत्काल कार्य रोकने के आदेश दिए थे, लेकिन कार्यदाई संस्था के ठेकेदार ने आदेशों की अनदेखी करते हुए निर्माण जारी रखा।

सूत्रों के अनुसार, मामले की जानकारी मिलने पर प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर अवर अभियंता वसीम किरमानी मौके पर पहुंचे और निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच रिपोर्ट आने तक निर्माण रोकने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान दीवार से एक ईंट निकालकर जांच के लिए सैंपल के रूप में भेजी गई। बताया गया कि अवर अभियंता के पहुंचने से पहले ठेकेदार को निरीक्षण की सूचना मिल गई थी। इस पर उसने पुरानी ईंटें हटाकर नई ईंटें मंगवाईं और कुछ हिस्सों में प्लास्टर कर खामियां छिपाने का प्रयास किया।

गौरतलब है कि फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल के प्रयासों से बस स्टैंड निर्माण की स्वीकृति 13 जनवरी 2025 को मिली थी। शासन ने कार्यदाई संस्था सीएनडीएस (CNDS) को 2 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से निर्माण का कार्य सौंपा था।

प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल सिंह ने बताया कि, “अवर अभियंता को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट आने तक निर्माण कार्य रोक दिया गया है। संस्था को अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। मानक के अनुरूप कार्य मिलने पर ही भुगतान किया जाएगा।”