भेड़िया उठा ले गया तीन साल की मासूम, ड्रोन से तलाशी जारी – बहराइच में दहशत

बहराइच। जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के नया लोधनपुरवा गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर के बाहर खेल रही तीन साल की मासूम जाह्नवी को एक भेड़िया उठा ले गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े, लेकिन जंगली जानवर गन्ने के खेतों की ओर भाग गया। पूरे गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है।

घटना सुबह करीब 11 बजे की है। संतोष की तीन वर्षीय बेटी जाह्नवी घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक एक जंगली जानवर (संभावित भेड़िया) आया और बच्ची को जबड़ों में दबाकर खेतों की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह गन्ने के खेतों में ओझल हो गया।

सूचना मिलने पर कैसरगंज रेंजर ओमकार यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खेतों और जंगलों में ड्रोन कैमरे की मदद से तलाशी ली जा रही है। ग्रामीणों ने खेतों में बड़े पंजों के निशान मिलने की जानकारी दी है, जिससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह तेंदुआ भी हो सकता है।

रेंजर ओमकार यादव ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे भृगुपुरवा इलाके में भेड़िया दिखाई दिया था, जिसे भगाने के लिए वन विभाग की टीम ने फायरिंग की थी, लेकिन वह भाग गया। कुछ घंटे बाद ही इस वारदात को अंजाम दिया गया।

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) राम सिंह यादव ने बताया कि टीम मौके पर डटी है और ड्रोन की मदद से तलाशी जारी है। आसपास के गांवों में लोगों से अपील की गई है कि छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ें और सतर्क रहें।

गांव में भय और बेचैनी का माहौल है, लोग बच्ची के सुरक्षित मिलने की दुआ कर रहे हैं।