घर में बैंक प्रबंधक पर चापड़ से हमला, हालत गंभीर — प्रयागराज में सनसनी

रिपोर्ट: राजेश सरकार

प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र के भावापुर इलाके में बुधवार देर रात दो बदमाशों ने सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक राजकुमार मिश्रा (72) पर उनके ही घर में घुसकर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजकुमार मिश्रा को लहूलुहान हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक राजकुमार मिश्रा वारदात के समय घर में अकेले थे। उनके चार बेटों में एक की मौत हो चुकी है, दो बाहर नौकरी करते हैं और बड़ा बेटा अपनी पत्नी के साथ पठानकोट गया हुआ है। बताया जा रहा है कि देर रात पड़ोस का एक युवक उनके घर पहुंचा और परफ्यूम लेने के बहाने दरवाजा खुलवाया। इसी दौरान दो बदमाश अंदर घुस आए और मिश्रा पर चापड़ से हमला कर दिया।

उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल बैंक मैनेजर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि बदमाश चोरी की नीयत से घर में घुसे थे, और मिश्रा के जागने पर हमला कर दिया।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। करेली थाना प्रभारी दिनेश शुक्ला ने बताया कि दो हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।