
📍बेहजम (खीरी):
विकासखंड की ग्राम पंचायत कैमाखुर्द में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच के लिए लोकायुक्त की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को गांव पहुंची। टीम ने मौके पर विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए ईंटों की सैंपलिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी कराई।
शिकायतकर्ताओं साजिद खां और सगीर खां ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारी ने काम कम और धनराशि अधिक निकाली है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी जांच हुई थी, लेकिन उस दौरान ईंट की सैंपलिंग से छेड़छाड़ कर रिपोर्ट बदल दी गई थी। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि जांच अधिकारी फर्जी आख्या लगाते आ रहे हैं।
जांच अधिकारी चंदन देव पांडेय ने बताया कि जांच पूरी बारीकी और पारदर्शिता से की जा रही है। यदि कोई गड़बड़ी या अनियमितता पाई जाती है, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि और सच्चाई सामने लाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
इस दौरान, प्रधान समर्थकों और शिकायतकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति भी बन गई। आरोप है कि प्रधान के समर्थकों ने जांच टीम के सामने ही शिकायतकर्ताओं को गालियां दीं और धमकाया। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारी के खिलाफ कई बार शिकायतें दी गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।