
📍लखीमपुर खीरी, 13 नवंबर:
जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और निवेश के अनुकूल माहौल बनाने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जीबीसी 4.0 (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी) के तहत निवेशकों के साथ संवाद बैठक की। बैठक में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह और उपायुक्त (उद्योग) उज्जवल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान डीएम ने निवेशकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में निवेश करने वाले उद्यमियों को हर संभव प्रशासनिक सहायता दी जाएगी ताकि औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में किसी प्रकार की बाधा न आए।
डीएम नागपाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन इकाइयों की स्थापना की प्रक्रिया लंबित है, उन्हें शीघ्र फैसिलिटेट कर आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि निवेश बढ़ाकर रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
डीएम ने कहा कि सरकार चाहती है कि निवेशकों को ऐसा वातावरण मिले जहां उद्योग लगाना आसान और लाभकारी हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निवेशकों का हर कदम पर प्रशासन साथ देगा, क्योंकि जब उद्योग लगेंगे तो रोजगार बढ़ेगा और जिले की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
बैठक के दौरान निवेशकों ने प्रशासन के इस पहल की सराहना की और कहा कि डीएम द्वारा उठाए गए कदमों से उन्हें सकारात्मक ऊर्जा और विश्वास मिला है।