
📍आगरा (अछनेरा):
ग्राम पंचायत रायभा में पंचायत चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ गया है। गाँव में एक ग्रामीण द्वारा मौजूदा ग्राम प्रधान के खिलाफ लगाए गए होर्डिंग अब चर्चा का केंद्र बन गए हैं।
ग्रामीण खेम सिंह कुशवाह ने ग्राम प्रधान रवि शर्मा के कार्यकाल को “विफल” बताते हुए गाँव की सड़कों पर जलभराव, गंदगी और जाम नालियों की तस्वीरों वाले होर्डिंग लगवाए हैं। इन तस्वीरों में विकास कार्यों की हकीकत स्पष्ट दिखाई दे रही है।
खेम सिंह का आरोप है कि ग्राम प्रधान को प्रदेश सरकार की ओर से उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया था, लेकिन ज़मीनी सच्चाई बिल्कुल विपरीत है। गाँव में न तो सफाई व्यवस्था सुधरी है, न ही सड़क या नाली जैसी मूलभूत सुविधाएँ बेहतर हुई हैं।
होर्डिंग लगाए जाने के कुछ दिन बाद ग्राम प्रधान ने सफाई अभियान चलवाया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह कदम केवल दबाव में उठाया गया दिखावा है। अब रायभा गाँव की चौपालों से लेकर गलियों तक यही चर्चा है कि —
“पुरस्कार किस विकास के लिए मिला?”