भटनी में बाल दिवस का भव्य उत्सव, एलबीएस कान्वेंट स्कूल व केके पब्लिक एकेडमी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

भटनी, देवरिया। नगर पंचायत भटनी में इस वर्ष बाल दिवस बेहद उत्साह, उल्लास और रंगारंग गतिविधियों के साथ मनाया गया। नगर के दो प्रमुख शिक्षण संस्थान—एलबीएस कान्वेंट स्कूल और केके पब्लिक एकेडमी सीनियर सेकेंडरी—के प्रांगण में गुरुवार और शुक्रवार को हुए विविध कार्यक्रमों ने बाल दिवस को यादगार बना दिया। दोनों विद्यालयों में आयोजित समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया द्वारा किया गया, जिन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनके सर्वांगीण विकास पर बल दिया।

एलबीएस कान्वेंट स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों में फैंसी ड्रेस, साइंस एग्ज़ीबिशन और फूड जंक्शन बाल मेला बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने। कार्यक्रम का संचालन रमनजीत श्रीवास्तव और कृति बरनवाल ने किया। मंच पर दीप प्रज्ज्वलन कर विधायक सुरेंद्र चौरसिया और नगर पंचायत चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने समारोह की शुरुआत की। इस मौके पर पूर्व महाप्रबंधक ओम प्रकाश उर्फ गांधीजी, श्रीप्रकाश वर्मा, रमेश जायसवाल, सभासद सलीम अली, अजय तिवारी, राकेश जायसवाल, रामू तिवारी, नीतीश वर्मा, संजय यादव, शत्रुघ्न गुप्ता, भाजपा नेता दीपक वर्मा, आशीष पासवान, त्रिलोकीनाथ मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य, नाटिका और समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को भावुक व रोमांचित कर दिया। चाचा नेहरू की जयंती पर बच्चों ने बाल दिवस का महत्व बताते हुए प्रेरक संदेश पेश किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदर्श बरनवाल, जितेंद्र दीक्षित, अमन गुप्ता, अंशु गुप्ता, खुशबू, रूपाली, रंजन और काजल सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। समारोह के अंत में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। विधायक चौरसिया ने कहा कि बच्चे देश की सबसे बड़ी ताकत हैं और उन्हें संस्कार व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना समाज का कर्तव्य है। चेयरमैन विजय गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता बढ़ाते हैं।

दूसरी ओर हरिकीर्तन मोहल्ला स्थित केके पब्लिक एकेडमी सीनियर सेकेंडरी भटनी में भी बाल दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बाल दिवस बच्चों के अधिकारों, उनके सपनों और उज्ज्वल भविष्य को याद करने का एक विशेष अवसर है। विद्यालय के प्रबंधक बीके श्रीवास्तव ने नेहरू जी के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र की नींव हैं और उन्हें स्वतंत्र सोचने, सीखने तथा आगे बढ़ने की पूर्ण आज़ादी मिलनी चाहिए। प्रिंसिपल ने कहा कि यह दिवस बाल श्रम, भेदभाव और बच्चों पर होने वाले अपराधों के खिलाफ समाज को जागरूक करने का प्रतीक है। कार्यकारी निदेशक अजय वर्मा ने बच्चों की मुस्कान, खेल और शिक्षा को किसी भी राष्ट्र की प्रगति का आधार बताया।

दोनों विद्यालयों में आयोजित गतिविधियों में बड़ी संख्या में बच्चों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे नगर में बाल दिवस का माहौल उत्सव जैसा रहा। बच्चों की प्रतिभा, ऊर्जा, रचनात्मकता और खुशियों ने भटनी को बाल दिवस के रंग में सराबोर कर दिया, और दोनों विद्यालयों में मनाया गया यह उत्सव नगर के लिए अविस्मरणीय बन गया।