प्रचंड बहुत के साथ नीतीश ने फिर जीता बिहार और देश की जनता का दिल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में एनडीए को मिले स्पष्ट बहुमत पर उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ कार्यालय पर उत्सव का रंग जमाया।

लखनऊ स्थित जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश कार्यालय (38 डी मेज़र बैंक्स रोड, विधानसभा गेट नंबर 6 के सामने) पर पार्टी पदाधिकारियों ने ढोल-नगाड़े बजाते हुए, पटाखे फोड़ते हुए और अबीर-गुलाल उड़ाते हुए विजय जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और बिहार की जागरूक जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए की शानदार जीत का श्रेय नीतीश कुमार सरकार के 20 वर्षों के सुशासन और न्याय के साथ विकास की अवधारणा तथा केन्द्र सरकार के सहयोग को जाता है।

बिहार चुनाव में मिली बड़ी जीत से उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। उनका मानना है कि इसका सकारात्मक प्रभाव 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर भी पड़ेगा और एनडीए की सरकार उत्तर प्रदेश में भी सत्ता में आएगी।

इस अवसर पर पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह, प्रदेश महासचिव भैया हरि शंकर पटेल, प्रदेश महासचिव सुभाष पाठक, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार, प्रदेश प्रवक्ता कुंवर अजय सिंह, प्रदेश सचिव अजीत त्रिपाठी, शिवम मिश्रा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा, वरिष्ठ नेता डॉ जितेन्द्र सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष नंदन, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन गुप्ता, बाराबंकी जिला अध्यक्ष नितेश प्रकाश, रजत वर्मा, पूर्वांचल विकास परिषद के सदस्य बौद्ध अरविंद पटेल, एच एन सिंह, आशुतोष पटेल, बृजभूषण राय, अनिल पटेल, शिव प्रताप पटेल, अर्पित पटेल, राकेश सिंह, लखनऊ जिला अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष धनंजय तिवारी, जिला महासचिव वैभव सक्सेना, जिला सचिव आल्विन, सरोजिनी नगर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, लखनऊ महानगर अध्यक्ष मंजर अब्बास, सुनील पटेल, पूजा वर्मा, फूल चन्द्र आर्या, किरण द्विवेदी, आयुष रावत, आदित्य सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत बिहार की जनता के विश्वास का परिणाम है, जिसने सुशासन, विकास और न्याय की दिशा में किए गए कामों को स्वीकारा। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में एनडीए सरकार के और भी मजबूत होने की उम्मीद जताई।