
माधौगंज/हरदोई, 14 नवम्बर। बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को श्री एस.एन. पब्लिक इंटर कॉलेज रूकनापुर, माधोगंज का वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि ने हाईस्कूल परीक्षा 2025 में यूपी टॉप-10 सूची में शामिल छात्रा प्रतिभा पटेल (578/600) को स्कूटी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं नैंसी (563/600), नेहा कश्यप (562/600), अनुष्का (556/600) और अंशिका पटेल (536/600) को ट्रॉली बैग प्रदान किए गए। 100% उपस्थिति दर्ज कराने पर प्राची पटेल को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के मेधावी छात्र-छात्राओं—स्वयं पटेल, सूरत यादव, तन्मय, प्रांजुल पटेल एवं शबनम—को भी ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इं. अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि “शिक्षा ही सफलता की वह कुंजी है, जिससे प्रगति के सभी द्वार खुलते हैं।” उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अभिभावकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों—दहेज प्रथा, बाल विवाह, ‘अनपढ़ नेता’, ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ जैसे सामाजिक विषयों पर आधारित नाटकों और देशभक्ति गीतों पर नन्हे बच्चों के नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
विद्यालय प्रबंधक रमाकांत सिंह ने अभिभावकों से बच्चों के साथ नियमित संवाद बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रवि वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुपम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि गिरीशचंद्र सहित गणमान्य लोग, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक धीरेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।