सेंट जेवियर स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बटोरी तालियाँ

भटनी, देवरिया। स्थानीय नगर पंचायत के हरिकीर्तन मोहल्ला स्थित सेंट जेवियर स्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस उत्साह और उल्लास के बीच मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय परिसर बच्चों की हंसी-खुशी से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा बाल दिवस के महत्व और चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालने से हुई।

विद्यालय में फैंसी ड्रेस, नृत्य, गीत, भाषण और पेंटिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। नन्हे-मुन्नों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया, जबकि बड़े बच्चों के प्रभावशाली भाषणों ने कार्यक्रम में प्रेरणादायक माहौल बनाया।

कार्यक्रम में प्रबंधक जयंत कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, श्वेता मिश्रा, श्वेता त्रिपाठी, मृत्युंजय तिवारी और अजय तिवारी की विशेष उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी छात्रों को मिठाइयाँ वितरित की गईं। विद्यालय परिसर पूरे दिन बच्चों की उमंग और उत्साह से सराबोर रहा।