गोण्डा: बंबारा नट की ट्रेडिंग के नाम पर 13.96 लाख की ठगी

रिपोर्ट: मनोज मौर्य

गोण्डा। जिले के धानेपुर क्षेत्र में एक युवक को बंबारा नट की ट्रेडिंग का झांसा देकर करीब 13 लाख 96 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित आदर्श पाण्डेय निवासी रामपुर दुबावल ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की, जिस पर एसपी ने पूरा प्रकरण सायबर सेल को जांच हेतु सौंप दिया है।

पीड़ित आदर्श के अनुसार वह फेसबुक पर ऑनलाइन था, तभी उसे चामा ट्रेडर्स नामक इंपोर्ट-एक्सपोर्ट कंपनी का विज्ञापन दिखाई दिया, जिसमें बंबारा नट्स को हार्ट की दवाओं में उपयोग होने वाला महंगा औषधीय इंग्रीडेंट बताया गया था। लिंक पर क्लिक करने के आठ माह बाद उसे व्हाट्सऐप पर बिजनेस का मैसेज आया और फिर मोबाइल नंबर 8119874203 से कॉल कर खुद को अनीता शर्मा, राकेश जैन और अजय कुमार बताने वालों ने उससे संपर्क किया।

ठगों ने उसे बंबारा नट थोक भाव में भेजने का भरोसा दिलाया और दो बैंक खातों में पैसे जमा करने को कहा। आदर्श ने पहले 07 अप्रैल 2025 को आरटीजीएस के माध्यम से 1,96,000 रुपये ट्रांजैक्शन नंबर 3661622403 भेजे, जिसके बाद उसे एक पैकेट कोरियर से मिल भी गया। इस पर विश्वास कर उसके पिता ने 17 अप्रैल 2025 को दो बार में 5-5 लाख रुपये फिर भेज दिए।

कई दिनों तक माल न मिलने पर पीड़ित ने रकम वापस मांगी, तब उसके पास inspectarsandeepnair@gmail.com से ई-मेल आया, जिसमें और 2 लाख रुपये भेजने पर प्रोडक्ट भेजने का आश्वासन दिया गया। आदर्श ने 13 मई 2025 को अकाउंट MRS. REKHA DEVI में 2 लाख रुपये और भेज दिए।

इसके बाद भी माल न मिलने पर 24 अक्टूबर 2025 को ठगों ने 67,873 रुपये अतिरिक्त मांगे, तब आदर्श को ठगी का एहसास हुआ और उसने एसपी से शिकायत कर दी।

एसपी ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए पूरा मामला सायबर सेल को जांच के लिए सौंप दिया है।