
मल्लावां, हरदोई। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने शुक्रवार सुबह बालामऊ से कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जबकि पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार इम्तियाज अहमद अंसारी (40 वर्ष) पुत्र मुमताज अहमद अंसारी, निवासी मोहल्ला मिर्जापुर, कस्बा एवं थाना मल्लावां, 14 नवंबर 2025 की सुबह लगभग 7:30 बजे घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि वह महमदपुर चुंगी नंबर दो रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे, तभी बालामऊ से कानपुर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजर रही थी। ट्रेन के नीचे आने से युवक का शरीर क्षत-विक्षत हो गया और सिर धड़ से अलग हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना देखकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पहचान की पुष्टि हुई। पुलिस ने रेलवे विभाग को सूचित करते हुए शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए ले लिया।
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।