ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

संडीला/हरदोई। बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर 2025 को उच्च प्राथमिक विद्यालय मुन्नूखेड़ा और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संडीला के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। संडीला ब्लॉक के सभी न्याय पंचायतों और नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता और खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने पं. जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद सलामी मंच से परेड का निरीक्षण हुआ और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों व अध्यापकों को निष्पक्ष खेल की शपथ भी दिलाई।

प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 500 मीटर और 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, बैडमिंटन, सुलेख, मानचित्र व रंगोली जैसी विविध खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। बच्चों ने विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालयों को विजयी बनाया।

विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अमित गुप्ता और बीईओ ब्रजेश त्रिपाठी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनन्त कुमार, अद्भुत लाल, पवन शुक्ला, देवेंद्र बाजपेई सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विक्रांत कुमार एवं विभजेश कुमार ने किया।