
हरदोई। भरखनी- पचदेवरा थाना क्षेत्र के धानी नगला में शुक्रवार सुबह स्कूल जा रही दो छात्राएं सड़क हादसे में घायल हो गईं। धानी नगला निवासी रमाकांत की पुत्री छवि और राखी, जो न्यू ग्रेट अल्लाहगंज स्कूल में कक्षा 9 की छात्राएं हैं, साइकिल से स्कूल जा रही थीं। धानी नगला पुल पर अल्लाहगंज की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने दोनों को टक्कर मार दी।
टक्कर की तेज आवाज से दोनों छात्राएं सड़क पर गिर पड़ीं। दुर्घटना में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि दूसरी छात्रा के पैर में चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर घायल छात्रा को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
सूचना मिलने पर पचदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। ट्रैक्टर चालक का नाम मानसिंह पुत्र विश्राम सिंह निवासी जमलापुर बताया गया है।
घटना पर पचदेवरा थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि घायल छात्रा को परिजनों के साथ इलाज हेतु भेजा गया है तथा ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज़ कर लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।