रायभा टोल के पास भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से एक की मौत, दो घायल

अछनेरा। शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। रुनकता से गांव झब्बा नगला जा रहे रामप्रकाश, राधा और शिवनारायण की बाइक को पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि रामप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राधा और शिवनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत डायल 112 और कुकथला पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा, जबकि दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।

पुलिस ने फरार ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ते हादसों पर चिंता जताते हुए ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने और स्पीड कंट्रोल उपाय लागू करने की मांग की है।