जगनेर में बिहार चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मिष्ठान वितरण

जगनेर। बिहार राज्य में भाजपा की प्रचंड और ऐतिहासिक जीत की खुशी में शुक्रवार को जगनेर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। भाजपा मंडल मंत्री मनोज कुमार अग्रवाल ने मेन बाजार में कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के बीच मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया।

मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और व्यापारी शामिल हुए तथा एक-दूसरे का मुंह मीठा कर जीत की बधाई दी। इस दौरान मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि “यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, केंद्र सरकार की नीतियों और भाजपा कार्यकर्ताओं की निरंतर मेहनत का परिणाम है।”

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पवन कुमार, सुरेश चंद बंसल, अंकित मोदी, दीपक मोदी, ब्रजमोहन, महेंद्र माहौर, दिनेश, हेमंत, आदित्य और अमन गर्ग मौजूद रहे।