यात्रियों की मनमानी, बिना टिकट इंटरसिटी ट्रेन में सफर का सिलसिला जारी

देवरिया । पूर्वोत्तर रेलवे की नौतनवा–गोरखपुर इंटरसिटी (15105) और गोरखपुर–छपरा इंटरसिटी (15106) ट्रेन में इन दिनों यात्रियों द्वारा भारी मनमानी देखी जा रही है। सुबह और शाम के समय बड़ी संख्या में लोग इन ट्रेनों से सफर करते हैं, लेकिन करीब 80 प्रतिशत यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं, जिससे रेलवे विभाग को बड़ी राजस्व क्षति हो रही है।

बिना टिकट यात्रा करने वालों की अधिकता के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है। टिकट लेकर चलने वाले यात्री जहां खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं, वहीं बिना टिकट यात्री सीटों पर जमकर कब्जा किए रहते हैं। इससे वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे जानकारों का कहना है कि यदि विभाग सुबह और शाम के समय नियमित टिकट चेकिंग अभियान चलाए, तो भीड़ नियंत्रित होगी, टिकट खरीदने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी और रेलवे को होने वाली आर्थिक हानि में भी कमी आएगी।