तहसील एत्मादपुर में 8 सूत्री मांगों को लेकर लेखपालों का धरना

एत्मादपुर।शनिवार 15 नवंबर को तहसील एत्मादपुर में लेखपाल संघ के अध्यक्ष रुपेश चौधरी के नेतृत्व में सभी लेखपाल अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। सुबह 10 बजे शुरू हुए इस धरने में लेखपालों ने एकजुट होकर अपनी समस्याओं और मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

लेखपाल संघ के महामंत्री राजकुमार बघेल ने बताया कि सभी लेखपालों ने एक साथ मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार हरी लाल चौधरी को सौंपा। ज्ञापन में वेतनमान सुधार, रिक्त पदों की भर्ती, कार्यभार कम करने, कार्यालय सुविधाओं में सुधार सहित अन्य मांगें शामिल हैं।

धरने के दौरान लेखपाल अध्यक्ष रुपेश चौधरी ने नायब तहसीलदार को बताया कि लेखपाल लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं और सरकार को इन्हें प्राथमिकता से पूरा करना चाहिए। इस पर नायब तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को तुरंत मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया जाएगा और कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

कार्यक्रम में लेखपाल राहुल आज़ाद, मानवेंद्र यादव, जॉन मेजर सिंह, यगेश रावत, महादेव सिंह, हरिओम सारस्वत, ओम प्रकाश, किरण राठौड़, आरती कुमारी, संतोष यादव, विनोद कुशवाहा सहित सभी लेखपाल उपस्थित रहे।