पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले में 639 पशुओं का उपचार, किसानों को मिली आधुनिक पशुपालन की नई दिशा”

ग्रामसभा खरवाहिया, ब्लॉक रमियाबेहड़ (लखीमपुर खीरी)।
ग्राम पंचायत खरवाहिया के ग्राम कटहा में आज 16 नवंबर 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का सफल आयोजन किया गया। सरकार की मंशा के अनुरूप, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी लखीमपुर डॉ. दिनेश सचान के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस शिविर में पशुपालकों को आधुनिक पशु चिकित्सा, टीकाकरण, बीमा योजनाओं और कृत्रिम गर्भाधान संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।

मेला का शुभारंभ ग्राम प्रधान किरन देवी द्वारा गौ पूजन एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
मेले में आए डॉ. अनिल दुबे (सदर, लखीमपुर) ने पशुओं के टीकाकरण, रोग-निरोधक उपायों तथा कृमिनाशक दवाओं के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. प्रदीप कुमार (ईसानगर) ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, पशु टैगिंग और बीमा योजनाओं की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया।

उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश वर्मा (धौरहरा) ने पशुपालकों को ठंड से बचाव, हरे चारे के महत्व, पशु बीमा योजना एवं सेक्स सीमेन द्वारा कृत्रिम गर्भाधान जैसी उन्नत तकनीकों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

मेले में पहुँचे 95 किसानों के

274 छोटे पशु तथा

365 बड़े पशुओं
कुल 639 पशुओं का उपचार, टीकाकरण एवं परामर्श किया गया।

मेला संचालन एवं उपचार कार्य में वेटनरी फार्मासिस्ट राजेश बहुगुणा, पैरावेट राजेश, मनीष, रामायण सिंह, कमाल, शाहिद, निर्मल, संतोष आदि का विशेष योगदान रहा।

अंत में उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार (धौरहरा) ने सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और उपस्थित किसान भाइयों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मेले को सफल बनाने के लिए सभी के प्रयासों की सराहना की।